Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना इलाके में रविवार की देर रात को किशोर की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई. जिसमें 15 साल के किशोर, जिसकी पहचान मंडावली के सब्जी मंडी स्थित साकेत ब्लॉक के रहने वाले इमरान के रूप में हुई, की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार घटना की सूचना LBS अस्पताल से MLC के माध्यम से मिली. जिस पर तुरंत ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मेडिकल रिपोर्ट लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया.

बहन ने बताया, रिश्तेदार ही बना कातिल

DCP अभिषेक धनियां के मुताबिक, मृतक की बड़ी बहन शबाना ने पुलिस को बताया कि इमरान पर हमला करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका ही नाबालिग रिश्तेदार है.

उसने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने पास में पड़े एक नुकीले कांच के टुकड़े को उठाकर इमरान पर वार कर दिया. तेज धार वाला कांच का टुकड़ा बाईं पसलियों के नीचे गहराई तक चला गया, जिससे इमरान की मौके पर ही मौत हो गई.

गश्त कर रही पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचा

पुलिस ने तुरंत क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल की घेराबंदी की. फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई. घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई, तस्वीरें ली गईं और सबूत सुरक्षित किए गए. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हमला सुनियोजित नहीं था, बल्कि अचानक हुए झगड़े के दौरान हुआ.

इसी दौरान प्रीत विहार थाने की रात की गश्ती टीम को एक किशोर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान नाबालिग आरोपी के रूप में हुई. जिस पर उसे मंडावली थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.

आपसी रंजिश से शुरू हुई कहासुनी, बना खूनी संघर्ष

वह करीब 16-17 साल का है और कबाड़ी का काम करता है. उसने स्वीकार किया कि उसने ही इमरान पर हमला किया था. उसने बताया कि झगड़ा पुरानी रंजिश और व्यक्तिगत विवाद के कारण हुआ.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक इमरान और आरोपी के बीच पहले से विवाद चल रहा था. दोनों एक ही जाति और समुदाय से हैं और आपस में करीबी रिश्तेदार भी हैं. वारदात वाली रात दोनों की मुलाकात हुई, जहां आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.

कांच का टुकड़ा उठाकर जानलेवा हमला कर दिया

इसी दौरान आरोपी ने पास पड़े नुकीले कांच का टुकड़ा उठाकर इमरान पर जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मंडावली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.