Delhi e-rickshaw Subsidy Scheme 2021: ई-रिक्शा खरीदने को लेकर बात हो, उससे पहले ये याद रहे कि जनवरी 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्विच दिल्ली अभियान की घोषणा की थी. इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को खरीदने के लिए दिल्ली वासियों को जागरूक और प्रोत्साहित करना है. इस अभियान के तहत सब्सिडी भी दी गई है. 

दिल्ली में स्विच दिल्ली अभियान के तहत इलेक्ट्रिक रिक्शा पर दी जाने वाली सब्सिडी करीब 33 प्रतिशत (अधिकतम छूट 20 हजार) तक है. दिल्ली में वाहन प्रदूषण के प्रमुख सोर्स में तिपहिया वाहन भी अहम हैं. स्विच दिल्ली अभियान में ऐसे वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने पर जोर दिया गया. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने 100 जगहों पर  500 चार्जिंग पॉइंट लगाने का फैसला किया.

ई-रिक्शा पर कितनी छूट मिलती है?आप अगर दिल्ली में ई-रिक्शा खरीदना चाहते हैं तो आपको स्विच दिल्ली अभियान के तहत इलेक्ट्रिक रिक्शा पर 30 हजार तक की छूट मिलेगी. ई-रिक्शा सब्सिडी योजना  2021  के लिए लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मापदंड रखे गये जिनको पूरा करना पड़ेगा तभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुधार के लिए अब हर तरह की गाड़ियों में ई-पॉलिसी लेकर आ रही है.

 ई-रिक्शा सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए ये है जरूरी• ई-रिक्शा सब्सिडी योजना  2021 का लाभ लेने के लिए आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए.• आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.• आवेदक के पास ई-रिक्शा का बिल होना चाहिए• ई रिक्शा चालक को ड्राइविंग लाइसेंस का वेरिफिकेशन कराने के लिए 10 दिनों की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा

इस योजना का लाभ लेने के लिए चाहिए ये सभी डॉक्यूमेंट

• आवेदक का आधार कार्ड• पैन कार्ड• निवास प्रमाण पत्र• पहचान पत्र• मोबाइल नंबर• ग्रेजुएट /पोस्ट ग्रेजुएट /12 वीं/10 वीं की मार्कशीट• पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ें:

Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, LG अनिल बैजल की DDMA और सीएम केजरीवाल के साथ समीक्षा बैठक

News Delhi: RAI ने दिल्ली सरकार के कोविड प्रतिबंधों को बताया ‘पक्षपातपूर्ण’, कहा-कारोबार के लिए बना अनिश्चितता