दिल्ली-हरियाणा के 25 ठिकानों पर एकसाथ रेड, गैंगस्टर कपिल सांगवान और विक्की टक्कर गिरोह पर शिकंजा
Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस ने द्वारका में गैंगस्टर कपिल सांगवान के गुर्गों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापे मारे. 34.75 लाख रुपये नकद, 50 लाख के गहने, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

दिल्ली की द्वारका पुलिस ने गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है. 380 पुलिसकर्मियों की 25 टीमों ने मिलकर दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में 25 अलग-अलग ठिकानों पर रेड और तलाशी अभियान शुरू किया है. इमें दिल्ले के 19 और हरियाणा के 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
इस रेड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 34.75 लाख रुपये कैश और करीब 50 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी बरामद की गई है. यह बरामदगी कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के फाइनेंसर के घर से की गई है. इसके अलावा, 8 कंट्री-मेड पिस्तौल, 29 लाइव ग्रेनेड और 3 मैगजीन भी पुलिस टीम को मिले हैं. वहीं, गोलीबारी और रंगदारी के मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
कुख्यात कपिल सांगवान के नंदू गैंग से जुड़े बदमाश
यह कार्रवाई डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के नेतृत्व में की गई है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, इन 25 ठिकानों से पुलिस ने 26 लोगों डिटेन किया है और अलग-अलग आरोपों में 6 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी कपिल सांगवान के नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े हुए हैं.
तलाशी अभियान के दौरान, विदेशों से गिरोह चलाने वाले बदमाशों से संबंध का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं. इन उपकरणों की जांच जारी है.
इन 6 लोगों को किया गया अरेस्ट
गिरफ्तार हुए 6 लोगों में बहादुरगढ़ हरियाणा निवासी 18 वर्षीय पवन उर्फ प्रिंस, दिल्ली निवासी 24 वर्षीय हिंमांशु उर्फ मच्छी, नजफगढ़ निवासी 32 वर्षीय प्रशांत, उत्तम नगर निवासी 25 वर्षीय राहुल दिवाकर, सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी 34 वर्षीय अंकित ढींगरा और नजफगढ़ दिल्ली निवासी 35 वर्षीय परवीन उर्फ डॉक्टर शामिल हैं. बाकी पकड़े गए 26 लोगों से भी पूछताछ जारी है.
पुलिस को रेड में अब तक क्या मिला?
- 5 कंट्री-मेड पिस्तौल, 1 हाई क्लास पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस.
- 34.75 लाख रुपये कैश में.
- एक बुलेट प्रूफ फॉर्चूनर कार
- 14 हाई क्वॉलिटी वाली घड़ियां, लैपटॉप, आईपैड, कैश गिनने की मशीन.
- वॉकी-टॉकी
- 50 लाख से ज्यादा के जेवरात
- 2 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, 3 मैगजान
- एक ऑडी कार, जिसकी नंबर प्लेट पंजाब की है.
Source: IOCL





















