दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, 36 वर्षीय करण देव (मृतक) की पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल (करण का चचेरा भाई) ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी. 

13 जुलाई को अस्पताल से पीसीआर को करण की मौत की सूचना मिली थी. अब करण के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द न्याय की गुहार लगाई है. पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.

कैसे हुआ हत्या की साजिश का खुलासा?

करण के सगे भाई कुणाल ने सबसे पहले साजिश की आशंका जताई थी. उन्होंने सुष्मिता और राहुल की चैट देखी जिसमें करण को मारने की बात हो रही थी. सुष्मिता ने पूछताछ में माना कि उसने करण को दही और पानी में नींद की गोलियां दी थीं.

कुणाल ने बताया कि घटना के दिन सुष्मिता रोते हुए घर आई और कहा कि करण को बिजली का झटका लगा है. वे उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने पोस्टमार्टम न कराने की जिद की, जिससे परिवार को संदेह हुआ. इसके बाद जब राहुल का मोबाइल देखा गया, तो साजिश की परतें खुलने लगीं. चैट पढ़ने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया.

बिजली का झटका देकर हत्या

नींद की गोलियों से भी जब करण की जान नहीं गई, तो राहुल ने आगे की योजना बनाई. उसने बिजली का तार लेकर करण के हाथों और दिल के पास लगाया. इससे करण को जोरदार झटका लगा और उसकी मौत हो गई.

कुणाल ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया जिसमें सुष्मिता ने अपना अपराध स्वीकार किया. उसका छह साल का बेटा उस समय घर पर नहीं था. कुणाल ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल के पिता से भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं. करण और सुष्मिता की शादी को 10 साल हो चुके थे, और वे हाल ही में किराए के घर में रहने लगे थे.

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. परिवार को अब देश की कानून व्यवस्था से उम्मीद है कि करण को न्याय जरूर मिलेगा.