Delhi Expressway News: केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में तेजी से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. रिकॉर्ड समय में बनने वाले एक्सप्रेस-वे देश के बुनियादी आधार को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. इसकी वजह से अब आम लोगों का सफर भी बहुत आसान हो सकेगा. दिल्ली से दूसरे राज्यों की कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए केंद्रीय परिवहन विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. कई एक्सप्रेस-वे की सौगात दिल्ली, जम्मू, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को मिलने वाली है. इसकी मदद से लोग अब बहुत कम समय में दिल्ली पहुंच सकेंगे.


कुछ ही महीनों में दिल्ली से दूसरे राज्यों को जोड़ने वाले इन एक्सप्रेस-वे की सौगात लोगों को मिलने वाली है.


द्वारका एक्सप्रेस-वे


29 किलोमीटर की लंबाई वाला यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाला होगा. लगभग 9000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस-वे होगा. इस एक्सप्रेस-वे को 2023 अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगने वाले लंबे जाम से राहगीरों को राहत मिलेगी. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 40 प्रतिशत से अधिक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव इस एक्सप्रेस-वे की मदद से कम हो सकेगा.


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1386 किलोमीटर है. यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली से मुंबई की दूरी को कम करने वाला होगा. साथ ही 50 प्रतिशत समय की बचत होगी यानी दिल्ली से मुंबई पहुंचने में अब सिर्फ 12 घंटे लगेंगे. बीते महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस एक्सप्रेस-वे के एक खंड (सोहना-दौसा) का उद्घाटन भी कर दिया गया है. 8 लेन इस लंबे एक्सप्रेस वे को जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.


दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेस-वे


मां वैष्णो धाम भारत का सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल है. जम्मू स्थित सबसे प्राचीन मंदिर में दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे की लंबाई 670 किलोमीटर है और इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से कटरा तक का सफर तय करने में अब सिर्फ 6 घंटे का वक्त लगेगा. दिल्ली से जम्मू को जोड़ने वाले इस सबसे प्रमुख एक्सप्रेस-वे को 2025 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है.


गंगा एक्सप्रेस-वे


यूपी सरकार की ओर से एनसीआर-दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे को तैयार किया जा रहा है, जो एनसीआर क्षेत्र में आने वाले मेरठ से सीधा प्रयागराज को जोड़ेगी. इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर होगी, जो यूपी के 12 जिलों से गुजरेगी. यूपी सरकार की तरफ से इस ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट को दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 6 लेन इस लंबे एक्सप्रेस-वे की मदद से अब मेरठ से प्रयागराज जाने में सिर्फ 8 घंटे का वक्त लगेगा, जहां पहले 11 घंटे का वक्त लगता था, यानी अब इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश सीधा जुड़ सकेगा.


ये भी पढ़ें- H3N2: दिल्ली में कोरोना के बाद अब एच3एन2 वायरस का साया! बेड रिजर्व, डॉक्टरों की स्पेशल टीम गठित