दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 की वोटिंग पूरी हो चुकी है और आज, 19 सितंबर को मतगणना के नतीजे सामने आएंगे. पहले राउंड की काउंटिंग में अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान आगे दिख रहे हैं. उनके अलावा उपाध्यक्ष गोविंद तंवर, सचिव कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव दीपिका झा ने भी शुरुआती रुझानों में अच्छी बढ़त बनाई है. वहीं NSUI के जोसलीन नंदिता चौधरी, राहुल झांसला, कबीर और लवकुश भड़ाना भी मुकाबले में हैं, लेकिन कुछ पदों पर उनका प्रदर्शन ABVP के मुकाबले पीछे है.

Continues below advertisement

वहीं दूसरे राउंड की कुल वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार, अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने 3222 वोट हासिल किए, जबकि जोसलीन नंदिता चौधरी को 1242 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर 2373 वोट के साथ आगे हैं, जबकि NSUI के राहुल झांसला 3137 वोट के साथ मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं.

सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी ने 2683 वोट जुटाए, जबकि NSUI के कबीर 1753 वोट पर हैं. संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा 2437 वोट के साथ आगे हैं और लवकुश भड़ाना 1953 वोट के साथ उनके पीछे हैं. कुल मिलाकर, ABVP ने अधिकांश पदों में बढ़त बनाई है और NSUI कुछ पदों पर मुकाबला कर रही है.

Continues below advertisement

इस बार के चुनाव में 1.55 लाख से अधिक छात्रों ने वोट डालकर नया रिकॉर्ड बनाया है. चारों पदों पर किसका कब्जा होगा, इसे लेकर छात्र और राजनीतिक दलों में गहमागहमी है. कई नए मुद्दे इस चुनावों में देखने को मिल रहे हैं. 

मतदान और मुख्य मुकाबला

इस बार डूसू के सेंट्रल पैनल के चार पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच माना जा रहा है. गुरुवार (18 सितंबर) को मतदान संपन्न हुआ और आज तय होगा कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव पद पर कौन विजयी होगा. वोटिंग शाम 7.30 बजे तक चली और सुरक्षा को देखते हुए परिसर में कड़े इंतजाम किए गए.

इस चुनावों में छाए रहे ये मुद्दे 

चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान ईवीएम छेड़छाड़, बूथ कैप्चरिंग और परिसर में झड़पों के आरोपों ने माहौल को गरमा दिया. NSUI ने ABVP पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है, जबकि ABVP ने इसे राजनीति बताया. पिछले साल नतीजे देर से आए थे, इसलिए इस बार पहले से ही सफाई और गिनती की तैयारी की गई है. आज परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात है और छात्रों के प्रदर्शन ने कैंपस का माहौल और तनावपूर्ण कर दिया है.

उम्मीदवारों के वादे और सस्पेंस

अध्यक्ष पद पर इस बार 9 उम्मीदवारों में मुकाबला है, जिनमें NSUI से जोसलिन नंदिता चौधरी और ABVP से आर्यन मान प्रमुख चेहरे हैं. नंदिता ने छात्रावास सुविधा, मजबूत सुरक्षा और मासिक धर्म अवकाश का मुद्दा उठाया, जबकि आर्यन मान ने सब्सिडी मेट्रो पास, मुफ्त वाई-फाई और खेल सुविधाओं के वादे किए. अंजलि (SFI-आइसा) और अन्य उम्मीदवार भी रेस में हैं. आज (19 सितंबर) दोपहर तक यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र राजनीति में इस बार कौन-सा रुझान बनता है और छात्र किसे चुनते हैं.