DDA demolition in Mehrauli: दिल्ली के महरौली इलाके में कल सुबह आंख खुलते ही डीडीए के अधिकारियों को बुल्डोजर लेकर लोगों के आशियानों को तोड़ने के लिए पहुंते ही चीख-पुकार मच गई. लोगों ने डीडीए अधिकारियों ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी. महिलाओं, बच्चों और लोगों की चीख-पुकार के बीच उनकी आंखों के सामने उनके आशियाने को गिरा दिया गया. कुछ ही पलों में वो घर से बेघर हो गए.
डीडीए द्वारा की गई इस डेमोलिशन कि कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक (Durgeshh Pathak) की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब बदले की नीयत से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विधानसभा और एमसीडी चुनावों से पहले नारा दिया था कि जहां झुग्गी, वहीं मकान! तो फिर आज उन्हें तोड़ा क्यों जा रहा है, इसलिए कि जनता ने उनको नहीं चुना. अगर जनता उन्हें वोट देकर जिता देती तो ऐसा नहीं होता. उन्होंने बीजेपी के इस कृत्य को अंग्रेजों के शासनकाल जैसा बताया.
विरोध करने पर हिरासत में लिए गए विधायक
दुर्गेश पाठक ने कहा कि आजादी से पहले जब देश पर ब्रिटिशों की हुकूमत थी तो क्रांतिकारियों का साथ देने वालों को अंग्रेजी हुकूमत मार डालती थी, उन्हें फांसी पर लटका देती थी, जेलों में बंद कर देती थी. ऐसा ही आज बीजेपी कर रही है. बीजेपी के कहने पर डीडीए लोगों के घरों को गिराकर उनसे बदला ले रही है. जब दिल्ली सरकार के विधायक, नरेश यादव और सोमनाथ भारती, महरौली में डीडीए अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों से बात कर उसे रुकवाने के लिए पहुंचे तो उन्हें और स्थानीय पार्षद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बीजेपी को नहीं करने देंगे ऐसा
आप नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां झुग्गी, वहीं मकान का नारा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दो कमरों का मकान होगा, टॉयलेट होगी, सीवर, बिजली-पानी की सुविधा मिलेगी, तो आज उसे पूरा क्यों नहीं कर रहे हैं. पूरा करना तो दूर, वो तो लोगों को उनके घरों से ही बेघर कर रहे हैं. केंद्र के इस रवैये का आम आदमी पार्टी घोर विरोध करती है. साथ ही चेतावनी देती है कि आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार आगे ऐसा नहीं होने देगी. चाहे इसके लिए उन्हें बुल्डोजर के आगे लेटना भी क्यों ना पड़े.
ये भी पढ़ें: Delhi: 'पूर्व विदेश मंत्री सुषमा जी होती तो ऐसा नहीं होता', डीसीडब्लू अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा?