St Stephne’s College Delhi University Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St Stephen’s College) में यूजी क्लासेस (St Stephen’s College Admission 2022) में एडमिशन प्रॉसेस शुरू करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. इस नोटिस के माध्यम से कॉलेज ने घोषणा की है कि वे सभी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए सीयूईटी (CUET) स्कोर को 85 प्रतिशत वेटेज देंगे. बाकी का 15 प्रतिशत वेटेज इंटरव्यू के अंकों को दिया जाएगा. कॉलेज का कहना है कि चूंकि वे एक माइनॉरिटी इंस्टीट्यूट हैं इसलिए वे अपनी एडमिशन पॉलिसी के साथ आगे बढ़ सकते हैं और ये उनका अधिकार है कि वे अल्पसंख्क संस्थान के नियमों के मुताबिक चल सकें.


क्या है यूजीसी का नियम –


सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली (St Stephen’s College Delhi Admissions 2022) एक माइनॉरिटी इंस्टीट्यूट है, जिसकी 50 प्रतिशत सीटें जनरल कैंडिडेट्स के लिए और बाकी की 50 प्रतिशत सीटें क्रिश्चियन कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व रहती हैं.


यूजीसी के नियम के मुताबिक जनरल सीटों पर एडमिशन के लिए कॉलेज को 100 प्रतिशत सीयूसीईटी स्कोर को मान्यता देनी चाहिए जबकि कॉलेज ने ऐसा फैसला नहीं किया है.


क्या कहना है डीयू वीसी का –


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में डीयू के वाइस चांसलर योगश सिंह का कहना है कि कॉलेज को जनरल सीटों पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही एडमिशन लेना चाहिए. हालांकि वे माइनॉरिटी सीटों पर 85 प्रतिशत सीयूईटी और बाकी पर इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन का नियम अपना सकते हैं. डीयू के एक अधिकारी का कहना है कि वे कॉलेज के साथ इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश में लगे हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, 2000 से अधिक पदों के लिए कल से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स 


Delhi Job Alert: DTC में निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट