दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम में स्थित एक निजी अस्पताल ने 25 साल के एक व्यक्ति के सीने की सर्जरी कर करीब 14 किलोग्राम वजन का दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का दावा किया है. एक बयान में यह जानकारी दी गई. उपलब्ध मेडिकल कागजात और प्रकाशित दस्तावेजों के मुताबिक 13.85 किग्रा का ट्यूमर निकाले जाने के इस मामले से पहले अब तक निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर 9.5 किग्रा का था. यह गुजरात में निकाला गया था.


मरीज को फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया था


बयान के मुताबिक, मरीज हरियाणा के गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया था. इसमें कहा गया है कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत और काफी बेचैनी महसूस हो रही थी और पिछले ढाई महीनों से बिस्तर पर सीधा लेट कर सो भी नहीं पा रहा था.


सर्जरी चार घंटे तक चली


सर्जरी के बारे में अस्पताल के निदेशक व प्रमुख, सीटीवीएस, डॉ उदगीथ धीर ने बताया , ‘‘सर्जरी चार घंटे तक चली, जिसमें सीने के दोनों सिरों को खोलना पड़ा और इसके बीच स्थित सीने की हड्डी काटनी पड़ी.’’


सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया वीडियो


कुछ लोगों से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये सर्जरी का वीडियो है. वीडियो में ये देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर्स शख्स के सीने से ट्यूमर को सर्जरी के बाद निकाल रहे हैं. 


Petrol Diesel Price: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कितना इजाफा हुआ?


Vegetable Prices: सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर क्या बोले दिल्ली की आजादपुर मंडी के सब्जी विक्रेता?