दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार (25 अगस्त) से किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की. यात्रा की दूरी के आधार पर डीएमआरसी ने यह बढ़ोतरी की है. DMRC का  कहना पिछले 8 सालों से किराया नहीं बढ़ा था, इस वजह से उनकी आर्थिक हालत पर बहुत दबाव पड़ रहा था. किराया बढ़ाना मजबूरी थी. 

किराए में बढ़ोतरी की क्या है वजह?

1. कोविड में घाटा – कोरोना समय में यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गई थी, जिससे आय घट गई.

2. कर्ज़ चुकाना – मेट्रो ने जापान की एजेंसी JICA से लिया हुआ कर्ज़ वापस करना है, जिसकी किश्तें चल रही हैं.

3. ट्रेनों की मरम्मत – मेट्रो की गाड़ियाँ अब 15–20 साल पुरानी हो रही हैं. इन्हें बीच-बीच में ठीक करना ज़रूरी है.

4. नेटवर्क की देखभाल – ट्रैक, स्टेशन, मशीनें और बाकी ढांचा सँभालने पर हर साल भारी खर्च आता है.

5. कर्मचारियों की तनख्वाह – मेट्रो में हजारों लोग काम करते हैं, उनकी सैलरी भी देनी होती है.

सामान्य दिनों में नया किराया-

  • शून्य से दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है.
  • 2 से 5 किलोमीटर के लिए अब 20 की जगह 21 रुपये लगेगा
  • 5 से 12 किलोमीटर के लिए 30 की जगह अब 32 रुपये देने होंगे
  • 12 से 21 किलोमीटर के लिए 40 की जगह 43 रुपये देने होंगे
  • 21 से 32 किलोमीटर के लिए 50 की जगह 54 रुपये देने होंगे
  • 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अब 60 की जगह 64 रुपये देने होंगे

डीएमआरसी ने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराए में पांच रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी न्यूनतम है और इसका उद्देश्य किफायती सार्वजनिक परिवहन प्रदान करते हुए परिचालन लागत को संतुलित करना है.