दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा को नया आयाम देते हुए ‘DMRC Pay powered by BHIM’ लॉन्च किया है. यह सुविधा दिल्ली मेट्रो सारथी ऐप पर उपलब्ध होगी, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सहयोगी संस्था BHIM सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) के साथ मिलकर शुरू किया गया है. अब यात्री बिना किसी बाहरी पेमेंट गेटवे पर जाए, सीधे ऐप से ही एक क्लिक में टिकट खरीद सकेंगे.

देश की पहली सार्वजनिक संस्था बनी DMRC

BHIM Vega के इंटीग्रेशन के साथ, DMRC देश की पहली सार्वजनिक संस्था बन गई है जिसने इस तरह की अगली पीढ़ी की UPI सुविधा को लागू किया है. यात्री अब अपने UPI ID रजिस्टर कर सकते हैं, बैंक अकाउंट या रुपे कार्ड लिंक कर सकते हैं और ऐप के अंदर ही भुगतान कर सकते हैं.

सफर को बनाना और आसान DMRC का मकसद

इस मौके पर DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा, दिल्ली मेट्रो हमेशा डिजिटल इनोवेशन में अग्रणी रही है. ‘DMRC Pay powered by BHIM’ रोज़ाना की टिकटिंग प्रक्रिया को और आसान बना देगा. अब एक क्लिक में भुगतान से यात्रियों का समय बचेगा और अनुभव और भी सहज होगा.

सुरक्षित और समावेशी डिजिटल भुगतान का भरोसा

NBSL की प्रबंध निदेशक और सीईओ ललिता नटराज ने कहा, BHIM का मकसद हमेशा से सुरक्षित, सरल और समावेशी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना रहा है. DMRC के साथ यह साझेदारी मेट्रो यात्रियों को सीधे उनके रोजमर्रा के जीवन में UPI की सुविधा का लाभ दिलाएगी.

BHIM Vega तेज़, आसान और भरोसेमंद

BHIM Vega, NPCI BHIM सर्विसेज का एडवांस्ड मर्चेंट प्लग-इन है. यह फीचर यात्रियों को बिना रीडायरेक्शन के एक क्लिक में UPI भुगतान की सुविधा देता है. इससे तेज़ चेकआउट, सुरक्षित लेन-देन और NPCI द्वारा प्रमाणित अनुभव सुनिश्चित होता है. यह सुविधा खासकर मेट्रो यात्रा, फूड डिलीवरी और OTT जैसी सेवाओं के लिए बेहद उपयोगी है.

सारथी ऐप में अब और भी विकल्प

UPI टिकटिंग के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो सारथी ऐप में कई और नई सेवाएं जोड़ी गई हैं:

लाल किला जय हिंद साउंड एंड लाइट शो’ की बुकिंग (दो शो प्रतिदिन, बिना अतिरिक्त शुल्क).

नोएडा मेट्रो टिकटिंग इंटीग्रेशन DMRC और NMRC ऐप्स से संयुक्त यात्रा की योजना.

डीटीसी बस टिकटिंग ONDC के जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर DTC, DMRC, NCRTC और NMRC टिकटिंग सुविधा.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का रुपे NCMC कार्ड रिचार्ज ऐप से ही रिचार्ज और बैलेंस अपडेट की सुविधा.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ अनुबरता विश्वास ने कहा, “हम गतिशीलता समाधान में डिजिटल भुगतान को और आसान बनाने पर काम कर रहे हैं. DMRC के साथ साझेदारी में NCMC कार्ड रिचार्ज की सुविधा यात्रियों के लिए एक बड़ा कदम है.”

NCR में एकीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की दिशा में कदम

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क रोजाना लगभग 70 लाख यात्रियों की यात्रा का हिस्सा है. इनमें से 70% यात्री पहले से ही डिजिटल टिकटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. नई सुविधा से यात्रियों को कतारों से निजात मिलेगी और डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिलेगा. DMRC का लक्ष्य है कि पूरे NCR के सार्वजनिक परिवहन को एकीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर लाकर यात्रियों के सफर को और सुविधाजनक बनाया जाए.