Delhi News: दीपों के त्योहार दीवाली (Diwali 2023) से पहले धनतेरस की पूजा (Dhanteras Puja) का खास महत्व होता है. धनतेरस पर खरीदारी को लोग शुभ मानते हैं. आज के दिन सबसे ज्यादा सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की ज्यादा बिक्री होती है. स्टील और पीतल के बर्तन भी खूब खरीदे जाते हैं. कुछ लोग धनतेरस के मौके से गाड़ियों की खरीदारी भी करते हैं. धनतेरस का इंतजार व्यापारियों को काफी शिद्दत से रहता है. सामानों की बिक्री का बड़ा अवसर उनके लिए होता है.


धनतेरस पर छूट और उपहार का ऑफर


धनतेरस पर सिद्धि विनायक श्री गणेश, धन की देवी महालक्ष्मी और कुबेर की पूजा होती है. लोगों ने धनतेरस पर सोने चांदी के आभूषण, मूर्तियां, बर्तन, रसोई के सामान, वाहन, कपड़े, रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का उपकरण, कंप्यूटर, मोबाइल, फर्नीचर विशेष रूप से ख़रीदे. व्यापारियों ने पर्व को देखते वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक रखा हुआ था. खरीदारों को लुभाने के लिए छूट और उपहार के ऑफर की भी पेशकश की गई थी. 


दिल्ली में 15 हजार करोड़ की खरीदारी


व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि धनतेरस पर दिल्ली में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है. उन्होंने बताया कि चांदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाजार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, वजीरपुर, पीतमपुरा, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ सराय, लाजपत नगर, प्रीत विहार, शाहदरा और लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी.


इस साल वाहनों की बिक्री में भी उछाल


इस साल वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़ गई. लोगों ने धनतेरस के अवसर से पसंदीदा वाहनों की भी खूब खरीदारी की. मोबाइल, गिफ्ट आइटम्स, सजावटी सामान, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स, होम फर्नीशिंग सामानों की भी अच्छी खासी बिक्री हुई. 


Diwali 2023: दीपावाली पर फायर ब्रिगेड की सुरक्षा तैयारी पूरी, Delhi के 92 जगहों पर फायर फाइटर्स को सतर्क रहने के निर्देश