Laxman Singh Expelled: मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है.

कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने बयान जारी कर कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से छह वर्ष की अवधि के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.'' 

राहुल गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी

लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 25 अप्रैल को एक कार्यक्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बिजनेसमैन पति रॉबर्ट वाड्रा पर तीखी टिप्पणी की थी. इसके पहले भी कई मौकों पर उन्होंने पार्टी पर सवाल उठाए थे.

चाचौड़ा से विधायक रहे लक्ष्मण सिंह ने कहा था, ''रॉबर्ट वाड्रा जीजा जी, राहुल जी का...उसने क्या कहा...मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया. ये बचपना हमलोग कब तक झेलेंगे. राहुल गांधी सोच समझकर बात करें, वो नेता प्रतिपक्ष हैं.''

उन्होंने कहा था, ''मैं यह सब कैमरे के सामने कह रहा हूं, ताकि किसी को भ्रम न हो. कांग्रेस को बोलने से पहले 10 बार सोचना चाहिए, नहीं तो चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.'' साथ ही लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस से जम्मू-कश्मीर में सीएम उमर अब्दुल्ला से गठबंधन तोड़ने की अपील की थी.

लक्ष्मण सिंह को इन्हीं बयानों के बाद 9 मई को नोटिस जारी किया था और उनसे 10 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया. जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं दिखी. अब उन्हें निष्कासित कर दिया गया है.

बीजेपी में रह चुके हैं लक्ष्मण सिंह

वो राजगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव भी जीते. वो बीजेपी में भी कुछ समय रहे. उन्होंने हालांकि 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर हार मिलने के बाद फिर कांग्रेस में वापसी की. वो जनवरी 2013 में कांग्रेस में शामिल हुए.