Delhi News: राजधानी दिल्ली में होने वाले प्रसिद्ध लव कुश रामलीला (Luv Kush Ramleela) आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसको लेकर लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि इस बार अवधी, संस्कृति के साथ-साथ अंग्रेजी और हिंदी में भी रामलीला कलाकारों  के बीच संवाद देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस बार ग्लोबल स्तर पर दिल्ली के लाल किला स्थित लव कुश रामलीला को प्रसारित करने की भी तैयारी है. इसका प्रमुख उद्देश्य अब उन देशों के लोगों तक भी दिल्ली के इस भव्य रामलीला आयोजन को पहुंचाना है जो भारतीय संस्कृति से जुड़े हैं और बेहद उत्सुकता, आदर और सम्मान के साथ सनातन परंपरा की तरफ देखते हैं.


इस बार और भव्य होगी दिल्ली के लाल किला की रामलीला 
दिल्ली के मशहूर लाल किला स्थित लव कुश रामलीला (Luv Kush Ramleela) को इस बार और भव्य तरह से आयोजित किया जाएगा. लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इसका आयोजन होगा जिसमें पहली बार अवधि, संस्कृत के साथ साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी रामलीला के कलाकारों के बीच में संवाद देखने को मिलेगा. इसकी मदद से केवल रामलीला के मंचन को लीला प्रेमी सुन ही नहीं पाएंगे बल्कि उसको आसानी से समझ भी सकेंगे. कमेटी की तरफ से कहा गया है कि प्रत्येक लोगों को संवाद बेहद सरल भाषा में समझाया जा सके इसके लिए अलग-अलग भाषा में भी संवाद को इस बार से शुरू किया जा रहा है . इसके अलावा कमेटी की तरफ से लव कुश रामलीला के सीधा प्रसारण की तैयारी अमेरिका, कनाडा, दुबई और लंदन में भी की जा रही है जिसकी मदद से दूरदराज बैठे लोगों को भी भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ने का अवसर मिल सके.  


सबकी भावनाओं का रखा जाएगा ख्याल
रामलीला कमेटी की तरफ से कहा गया कि 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले दिल्ली के इस प्राचीन रामलीला को भव्य स्तर पर  आयोजित किया जाएगा. इस रामलीला को देखने के लिए दिल्ली के साथ-साथ दूरदराज से लोग भी आते हैं और सभी वर्ग के लोग आते हैं. इसलिए सभी लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अलग-अलग भाषाओं में  कलाकारों के बीच संवाद देखने को मिलेगा. रामलीला को ग्लोबल स्तर पर प्रस्तुत करने की तैयारी है जिसे जन-जन तक भारतीय परंपरा और संस्कृति को पहुंचाया जा सके.