धौला कुआं हादसा: ड्राइवर गगनदीप के पति ने पुलिस को बताया- 'मैंने ससुर को फोन किया और...'
Dhaula Kuan Accident: धौला कुआं में BMW दुर्घटना में आरोपी महिला गगनप्रीत के पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपने ससुर को सूचित किया था कि गगनप्रीत घायलों को अस्पताल ले जा रही है.

वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की धौला कुआं BMW हादसे में मौत हो गई थी. लग्जरी गाड़ी चलाने वाली महिला गगनप्रीत के पति ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपने ससुर को फोन करके बताया था कि गगनप्रीत घायलों को अस्पताल लेकर आई है.
आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव, 52 वर्षीय नवजोत सिंह को मोटरसाइकिल से जाते समय रविवार (14 सितंबर) दोपहर एक बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं. नवजोत अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे.
नवजोत सिंह की पत्नी ने आरोपी ड्राइवर से की थी विनती
पुलिस को दिए अपने बयान में, संदीप कौर ने बताया कि उन्होंने महिला गगनप्रीत कौर और उसके पति परीक्षित से बार-बार विनती की थी कि वे उन्हें (नवजोत सिंह को) नजदीकी अस्पताल ले जाएं, क्योंकि उनके पति बेहोश थे और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत थी. हालांकि, वे उसे एक्सीडेंट वाली जगह से 19 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर स्थित न्यूलाइफ नर्सिंग होम ले गए.
आरोपी महिला के पति को नहीं हादसे की पूरी जानकारी
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस परीक्षित को पूछताछ के लिए लेकर आई, जिसमें उसने बताया कि उसे नहीं पता कि दुर्घटना कैसे हुई. उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि वह घायलों को वैन में न्यूलाइफ अस्पताल ले जा रही है, जबकि परीक्षित ने अपने ससुर को फोन करके बताया था कि गगनप्रीत उन्हें वहां ला रही है.
हादसे में नवजोत की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार और रिश्तेदार दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तरफ बेटे के जन्मदिन पर पिता का अंतिम संस्कार किया गया. दूसरी ओर रोने के लिए बेटे के पास मां का आंचल भी नहीं है. मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
लोग अब भी यही सवाल कर रहे हैं कि न जाने किस सोच से महिला ने नवजोत सिंह को 20 किलोमीटर दूर एक छोटे से नर्सिंग होम में पहुंचा दिया, जिससे उनके जीवन को बचाने वाला बहुमूल्य समय बर्बाद हो गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























