Delhi News: देश भर में बड़े ही धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराया तो वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने छत्रशाल स्टेडिम में झंडा फहराकर दिल्ली वालों के साथ आजादी का जश्न मनाया. इसी कड़ी जेल विभाग द्वारा भी आजादी के महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां जेल विभाग के डीजी संजय बेनीवाल ने जेल मुख्यालय में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाया.

इस मौके पर संबोधित करते हुए डीजी ने सजा काट रहे कुछ चुनिंदा कैदियों की सजा में छूट की घोषणा करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस का उपहार दिया. यह छूट जेल में सजा काट रहे कैदियों के उच्च आचरण की वजह से दी गई है. 1387 कैदियों की सजा में 15 से 25 दिनों की छूट की घोषणा जेल के डीजी ने की. जबकि 5 कैदियों के बेहतरीन व्यवहार और उच्च आचरण की वजह से उनकी बाकी सजा के माफ करने की सिराफिश की गई.

720 कैदियों को दिलाई जाएगी नौकरीइस दौरान उन्होंने बताया कि सभी जेलों में कैदियों में सुधार के लिए कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़ी कई गतिविधियां की जा रही है, जिनमें से 720 कैदियों में कौशल विकास पूरा होने के कगार पर है. जिसके पूरा होते ही आधिकारिक रूप से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उन्हें नियुक्ति दी जाएगी. इसके अलावा, एनयूएलएम के कौशल विकास कार्यक्रम के दूसरे चरण में, 5000 कैदी होंगे जो पर्यटन क्षेत्र आदि जैसे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भाग ले सकते हैं.

कैदियों की शिक्षा के लिए दिल्ली सरकार की पहल का किया उल्लेखइस मौके पर डीजी, जेल ने दिल्ली सरकार की उल्लेखनीय पहलों के बारे में भी चर्चा की. जिसमें उन्होंने, दिल्ली सरकार द्वारा कैदियों के प्राइमरी, सेकेंडरी एजुकेशन और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए जेलों में प्रतिनियुक्त किए गए 48 शिक्षकों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने, जेल विभाग द्वारा कैदियों की सुरक्षा के लिए 1200 अतिरिक्त CCTV कैमरे लगाए जाने की जानकारी दी. जबकि अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले ही गठित की जा चुकी QRT टीमों के बारे में भी बताया.

जेल अधिकारियों को किया गया सम्मानितइस अवसर पर योगेन्द्र कुमार, हेड वार्डर को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति सुधार सेवा पदक से सम्मानित किया गया. जबकि सत्य वीर सिंह, उपाधीक्षक और श्रीमती अंजना चौहान, सहायक अधीक्षक को 'उत्कृष्ट सेवा के लिए सुधारात्मक सेवा पदक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा डीजी, जेल ने 8 जेल अधिकारियों और 8 जेल कर्मचारियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए डीजी डिस्क और एडीआई द्वारा सम्मानित किया. आईजी (जेल) और डीआईजी (जेल) ने 15-15 अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए 'प्रशंसा पत्र' भी प्रदान किया.  इस अवसर पर सीआरपीएफ, आईटीबीपी और टीएसपी के जवानों द्वारा संयुक्त परेड का आयोजन किया गया था.

ये भी पढ़ें- Wrong Side Driving: नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले हो जाएं सावधान! नहीं सुधरे तो भुगतेंगे डबल नुकसान