Devendra Yadav Targets BJP: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के मेयर बनने के बाद राजधानी में अब “ट्रिपल इंजन” सरकार से जनता की उम्मीदें और भी अधिक बढ़ गई हैं.  यादव ने कहा कि अब बीजेपी सरकार को बिना कोई बहाना बनाए, जनता से किए गए वादों को निभाने के लिए गंभीरता से काम करना चाहिए.

Continues below advertisement

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता सवाल कर रही है कि तीनों लैंडफिल साइट्स को कब तक खत्म किया जाएगा, सफाई कर्मचारियों की पेंशन कब तक बहाल होगी और अनाधिकृत कॉलोनियों पर हाउस टैक्स तथा कूड़ा उठाने के सरचार्ज से कब तक राहत मिलेगी. उन्होंने मांग की कि ट्रिपल इंजन सरकार इन मुद्दों पर समय सीमा तय करे ताकि जनता को ठोस जवाब मिल सके.

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में गंदगी, जलभराव, नालों की सफाई, कूड़े के पहाड़ों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. साथ ही बिजली, पानी संकट, महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर भी कोई असरदार कदम नहीं उठाया गया है. यादव ने कहा कि बीजेपी का इतिहास वादाखिलाफी और कुशासन का रहा है. 1993 से 1998 के कार्यकाल और उसके बाद निगम में 15 वर्षों के शासन में बीजेपी ने दिल्ली को बर्बादी की राह पर ही डाला है.

Continues below advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी, दोनों ने मिलकर दिल्ली को गंदगी और कूड़े के ढेरों का शहर बना दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आम आदमी पार्टी ने भी नगर निगम में हालात सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है.

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्ति पाने के लिए बीजेपी को बहुमत दिया था, लेकिन तीन महीने के शासनकाल में अब तक धरातल पर कोई सकारात्मक बदलाव नजर नहीं आया है. प्रधानमंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता केवल बयानबाजी और झूठी घोषणाओं तक सीमित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं को लागू करने में पूरी तरह से असंवेदनशील है.

उन्होंने कहा कि खस्ताहाल सड़कों, जगह-जगह गड्ढों, नालों की सफाई, यमुना नदी की सफाई, बिजली-पानी संकट, प्रदूषण और जलभराव जैसी ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिएबीजेपी सरकार ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है. इसके विपरीत, जनता विरोधी फैसले जरूर लिए जा रहे हैं.

यादव ने कहा कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से लोगों को जो उम्मीदें थीं, उन्हें बीजेपी को अविलंब पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की बजाय मुख्यमंत्री जनता को गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रही हैं. यादव नेबीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ शासन करना और नागरिक सुविधाएं देना बीजेपी की कार्यशैली में नहीं है; वह केवल वोट लेने के लिए झूठे वादे करती है.

इसे भी पढ़ें: 'कहां गई जादू की छड़ी...', दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर रेखा गुप्ता सरकार पर भड़के सौरभ भारद्वाज