Delhi Congress Meeting: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में बुधवार (2 अप्रैल) को दिल्ली के सभी 258 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से मासिक बैठकों का आयोजन किया गया. जिनमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया और पार्टी को आगामी चुनावों में मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की.
वोट प्रतिशत बढ़ा, लेकिन जीत की रणनीति जरूरी- देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में वृद्धि संतोषजनक है, लेकिन केवल इससे तसल्ली नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा, “हमें जीत की रणनीति पर काम करना होगा और इसे बूथ स्तर तक प्रभावी तरीके से लागू करना होगा.” उन्होंने बताया कि दिल्ली कांग्रेस ने आगामी निगम उपचुनावों के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर 12 वार्डों के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. ये प्रभारी निगम और संगठन के अनुभव और राजनीतिक कौशल से लैस हैं, जो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे.
'कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम बनाने पर फोकस'
बैठकों में सभी 14 जिलों के 250 निगम वार्डों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां तथा नई दिल्ली विधानसभा और दिल्ली कैंट की 8 ब्लॉक कमेटीयां शामिल हुईं. इन बैठकों में ब्लॉक अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पूर्व विधायक, निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के चेयरमैन व पदाधिकारी भी शामिल हुए.
संबोधित करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों को बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम बनाने पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया.
निगम उपचुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी तेज
यादव ने कहा कि जिन 12 वार्डों में निगम उपचुनाव होने हैं, वहां संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने अभी से काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि “हमारे द्वारा नियुक्त वार्ड प्रभारियों को संगठन और जिला-स्तरीय नेताओं का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे कांग्रेस वार्ड चुनावों में प्रभावी ढंग से काम कर सके.”
उन्होंने सभी जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों से अपील की कि वे संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. देवेंद्र यादव ने कहा “हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेगी और आने वाले चुनावों में हमें शानदार सफलता मिलेगी.''