Devender Yadav on Rekha Gupta Govt: दिल्ली में बीजेपी की तरफ से अपने संकल्प पत्र में हर महिला को ढाई हजार रुपए देने की बात कही गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनने के बाद से ही इस संकल्प पर अभी तक कोई घोषणा न होने पर विपक्ष रेखा गुप्ता सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है.
आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और अब तक महिलाओं को लेकर इस संकल्प के बारे में क्यों घोषणा नहींं की गई, इस पर भी बार-बार बयान दिए जा रहे हैं लेकिन अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी दिल्ली में बीजेपी की सत्ता वाली सरकार पर सवाल खड़े कर दिए.
महिलाओ को लेकर संकल्प पर देवेन्द्र यादव ने BJP को घेरा
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, ''दिल्ली की सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने प्रत्येक महिला को 2500 रुपये मासिक देने का वादा किया था और केन्द्र सरकार ने बयान दिया था कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आना शुरु हो जाऐंगे. बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री नियुक्त करके दिल्ली की जनता को जो संदेश देने का प्रयास किया था वह निरर्थक साबित हुआ.''
उन्होंने आगे कहा, ''जब महिला मुख्यमंत्री महिलाओं के हितों और उन्हें राहत देने के लिए कोई निर्णय नहींं ले सकती, तब दिल्ली की लगभग 3 करोड़ जनता बीजेपी सरकार से क्या उम्मीद कर सकती है. कहीं बीजेपी की गारंटियां जुमला तो साबित नहीं हो होंगी?''
कैग रिपोर्ट पर क्या बोले देवेन्द्र यादव?
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कैग रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''दिल्ली में केजरीवाल के भ्रष्टाचार से त्रस्त दिल्ली ने बीजेपी को उम्मीद के साथ बहुमत दिया था कि सरकार बनने के पर बीजेपी नेता केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की सभी 14 सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर रखेगी और दिल्ली की जनता से किए गए वादों की घोषणा करेगी लेकिन विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद दिल्ली की जनता को सिर्फ निराशा हाथ लगी है.''
'सब कुछ AAP की सरकार की तरह ही हो रहा'
देवेन्द्र यादव ने कहा, ''दिल्ली की आधी आबादी महिलाओं को उम्मीद थी कि बीजेपी की मुख्यमंत्री महिला होने के नाते अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके खाते में 2500 रुपये देने का अध्यादेश जरुर पारित करेंगी और होली से पहले रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी का निर्णय लेंगी लेकिन बीजेपी में खींचतान की कार्यशैली के कारण सब कुछ आम आदमी पार्टी की सरकार की तरह ही हो रहा है, सिर्फ बयानबाजी, अखबारों में विज्ञापन दिख रहे है, अभी तक काम कुछ भी नहीं हुआ.
उन्होंने ये भी कहा कि विकसित भारत का शगूफा छोड़कर बीजेपी अब विकसित दिल्ली बनाने की बात कर रही है जबकि वास्तविकता में देश और देशवासी आर्थिक रुप से पिछड़ रहे हैं. अगर दिल्ली में भी यही हुआ तो दिल्ली वालों पर दोहरी मार पड़ेगी. पहले केजरीवाल ने बर्बाद किया अब रेखा सरकार बची हुई कसर पूरा करेगी.''
दिल्ली की जनता से धोखा तो नहींं?-देवेन्द्र यादव
देवेन्द्र यादव ने बयान जारी करते हुए कहा, ''बीजेपी ने दिल्लीवालों के साथ धोखा किया है. सत्ता में आते ही कहा था कि विधानसभा सत्र में सभी 14 सीएजी रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाऐगा लेकिन शराब घोटाला और स्वास्थ्य संबधी सीएजी रिपोर्ट सार्वजनिक करके दोषियों के खिलाफ कोई ठोस निर्णय लेने में नाकाम साबित रही. विधानसभा सत्र शोर शराबे और दोनों दलों के बीच नूरा कुश्ती की भेंट चढ़ गया.''
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 20 फरवरी को रामलीला मैदान में बीजेपी सरकार का शपथ समारोह जिस तरह से आम आदमी पार्टी के प्रथम शपथ समारोह की पुनरावृति रहा, कहीं 24-26 मार्च को बजट पेश करने से पहले जनता से योजनाओं को लागू करने के लिए सलाह लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी के पदचिन्हों पर तो सरकार नहींं चलाएगी! अगर ऐसा है तो दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को निर्वाचित करने की भांति बीजेपी को बहुमत देकर अपनी गलती को दोहराया है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जाना शालीमार बाग के लोगों का हाल, जल संकट पर अधिकारियों को फटकार