Delhi Crime Mews: दिल्ली विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश कांग्रेस के नेता बीजेपी और आम आदमी पर जोरदार हमला बोलने लगे हैं. दिन प्रतिदिन कांग्रेस की आक्रामकता में तेजी भी देखने को मिल रही है. दिल्ली की बदहाल स्थिति के लिए कांग्रेस ने आप (AAP) और भाजपा (BJP) दोनों को ही जिम्मेदार ठहरा रही है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली में अपराध की बढ़ती दर के कारण लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर बहुत अधिक है." 

आलम यह है कि महिलाएं अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली में ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों बराबर की जिम्मेदार है. आज राजधानी दिल्ली अपराध में नंबर वन और महिलाओं के साथ बढ़ते उत्पीड़न और यौन शोषण के मामलों के कारण रेप कैपिटल बन चुकी है.

देवेंद्र यादव ने कहा कि व्यापारी, व्यवसायी अपने जीवन और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लेकर भय में जी रहे हैं. अपराधी पुलिस पर भी हमला करने से नहीं डर रहे हैं. गोविंदपुरी में कांस्टेबल की हत्या इसका प्रमाण है.

'असुरक्षा की भावना गंभीर चिंता का विषय'

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के मुताबिक वर्तमान में राजधानी में खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए सबसे बड़े दोषी अरविंद केजरीवाल हैं. इसमें बीजेपी भी बराबर की दोषी है. केंद्र सरकार की पुलिस अपराध पर काबू पाने में असफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि सत्ता में बैठे लोग अपनी गलतियों के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराकर अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करते हैं. जबकि जनता आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच नूरा कुश्ती की लड़ाई का परिणाम भुगत रही है.

देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि दिल्ली में अपराध की बढ़ती दर के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही दिल्ली की दुर्दशा के लिए बराबर की जिम्मेदार हैं. कांग्रेस अपराध के खिलाफ इस लड़ाई में जनता के साथ है. दोनों ही पार्टियों ने मिलकर राजधानी का सत्यानाश कर दिया है.

Delhi News: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने 14 करोड़ का गांजा किया जब्त, 5 गिरफ्तार