Delhi News: देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से शराब घोटाला मामले (Delhi Excise Policy) को लेकर कल एक बार फिर पूछताछ करेगी. इस मामले पर सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को समन भेजा है. इसकी जानकारी खुद दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्विटर पर पोस्ट कर साझा की है. इसे लेकर उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है और कहा है कि बीजेपी ने सीबीआई और ईडी को उनके खिलाफ पूरी ताकत से लगा रखा है, जिसकी मदद से बीजेपी उन्हें रोकना चाहती है.

क्या कहा डिप्टी सीएम सिसोदिया नेकल होने वाले सीबीआई जांच को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सीबीआई ने कल फिर बुलाया है, मेरे खिलाफ उन्होंने सीबीआई ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है. घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला. मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है, यह उसे रोकना चाहते हैं. मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा.

अक्टूबर में हुई थी घंटों तक पूछताछबता दें कि, पिछले वर्ष 2022 अक्टूबर में भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आबकारी घोटाला मामले को लेकर दिल्ली के सीबीआई दफ्तर में घंटों तक पूछताछ चली थी. उस दौरान आम आदमी पार्टी ने इस पूछताछ को लेकर बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और कहा था कि केंद्र सरकार के इशारे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि अब इस समन के बाद एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के नेता पूछताछ को लेकर विरोध जता सकते हैं.

MCD Mayor Election: राजधानी दिल्ली को इस दिन मिलेगा मेयर, अब बिना रुकावट MCD में भी बनेगी AAP की सरकार