DAE Recruitment 2021: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी ने साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्नीशियन और यूडीसी आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. डीएई ने ये आवेदन 124 पदों के लिए मांगे हैं. अगर आप योग्य और इच्छुक हो तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें.

याद रहे डीएई के इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आपको डीएई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – www.amd.gov.in. इन पदों के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार में पाने के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट का ही रुख करें.

महत्वपूर्ण तारीखें –

विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख – 09 अक्टूबर 2021

ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 09 अक्टूबर 2021

आवेदन करने की अंतिम तारीख – 24 अक्टूबर 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 24 अक्टूबर 2021

वैकेंसी डिटेल –

डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी में निकली वैकेंसीज का डिटेल इस प्रकार है.

साइंटिफिक असिस्टेंट – बी – 36 पद

सैलरी – 35,400 रुपए

टेक्नीशियन बी – 41 पद

सैलरी - 21,700 रुपए

अपर डिवीजन क्लर्क – 16 पद

सैलरी – 25,500 रुपए

ड्राइवर – 13 पद

सैलरी – 19,900 रुपए

सिक्योरिटी गार्ड – 18 पद

सैलरी – 18000 रुपए

अन्य जानकारियां –

इन पदों के लिए आवेदन फीस से लेकर शैक्षिक योग्यता तक सब अलग है. साइंटिफिक असिस्टेंट बी पद के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है. टेक्नीशियन पद के लिए 100 रुपए और अपर डिवीजन क्लर्क, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए भी आवेदन शुल्क 100 रुपए ही तय किया गया है.  

इसी प्रकार हर पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता भी भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस को ठीक से पढ़ लें. 

यह भी पढ़ें:

Navratri 2021: गोरखपुर में सीएम योगी, पूजन के बाद कन्याओं को अपने हाथों से खिलाएंगे खाना 

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होंगे प्रवेश के चार रास्ते, जानें – रामायण कालीन इन नामों के बारे में