Delhi Green Crackers: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज (24 मार्च) से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शाहदरा से विधायक जितेंद्र महाजन (Jitender Mahajan) ने दिल्ली में हिंदुओं के त्योहारों पर ग्रीन क्रैकर्स से प्रतिबंध हटाने की मांग उठाई. महाजन ने कहा कि दिवाली और अन्य पर्वों पर पटाखे जलाना हमारी सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है और इसे प्रदूषण के नाम पर प्रतिबंधित करना अनुचित है.
ग्रीन पटाखों से जुड़े लाखों लोगों का रोजगार छिना- महाजनसदन में नियम 280 के तहत बोलते हुए जितेंद्र महाजन ने कहा, "पिछली सरकार ने दिवाली पर प्रदूषण के नाम पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था. सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर पूरे 365 दिन पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी." उन्होंने कहा कि हमारे कई त्योहार हैं जो पटाखों से जुड़े होते हैं. ग्रीन पटाखों से जुड़े लाखों लोगों का रोजगार छीना गया है. हिंदुओं के त्योहारों पर ग्रीन पटाखों को अनुमति दी जाए और इस प्रतिबंध को हटाया जाए."
उन्होंने कहा कि ग्रीन क्रैकर्स पर्यावरण के अनुकूल हैं और बाकी राज्यों में इन पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है. इसलिए दिल्ली में भी इन्हें अनुमति मिलनी चाहिए ताकि धार्मिक आस्थाओं का सम्मान बना रहे और पटाखा उद्योग से जुड़े लोगों की आजीविका भी प्रभावित न हो.
दिल्ली सरकार का बजट सत्रबता दें कि दिल्ली का यह बजट सत्र कुल पांच दिनों तक चलने वाला है. और कल (25 मार्च) दिल्ली सरकार का अपना बजट पेश करेगी, जो इस बार की नई सरकार का पहला बजट होगा.
दिल्ली में प्रदुषण हमेशा से ही एक गंभीर विषय रहा है. सरकारें आई और गई लेकिन प्रदूषण हर साल बढ़ता ही रहा है. ऐसे में इस मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच आगे भी गरमागरम बहस देखने को मिल सकती है. अब यह देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या निर्णय लेती है.