Delhi News: राजधानी दिल्ली की पॉश और हरित उपनगरी द्वारका को जल्दी ही दो नई सौगात मिलने जा रही है. इनमें एक तो द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन है, जिसकी शुरुआत का पिछले एक साल से द्वारकावासी इंतजार कर रहे है. दूसरा इंतजार एयरपोर्ट एक्स्प्रेस लाइन (AEL) के सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन से निर्माणाधीन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के बीच बन रहे सब-वे का है. इस सब-वे का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरशन (DMRC) द्वारा करवाया गया है. जिसकी लंबाई 735 मीटर है, चौड़ाई 7 मीटर और ऊंचाई 4 मीटर है. यह सब वे पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुका है.


IICC के लिए AEL का हुआ विस्तार


DMRC के अनुसार, यह दिल्ली का सबसे बड़ा सब वे है. यह सब-वे IICC की परियोजना का हिस्सा है. IICC को देखते हुए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) का द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तार किया गया है. वर्तमान में AEL पर नई दिल्ली से एयरपोर्ट टर्मिनल तीन होते हुए द्वारका सेक्टर 21 तक पहुंचा जा सकता है. द्वारका सेक्टर 25 में बनाया गया नया मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड स्टेशन है. जिस पर 21 से बीच में ट्रायल भी पूरा हो चुका है और पिछले लगभग एक साल से लोग इसकी शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं.


17 सितंबर को होगा IICC का उद्घाटन


बताया जा रहा है कि 17 सितंबर को IICC का उद्घाटन होना है और संभव है कि इसके साथ ही AEL के द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर 25 के बीच मेट्रो परिचालन की भी शुरू होगी. वहीं सब-वे को भी यात्रियों के लिए साथ ही खोले जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सब-वे में दो प्रवेश द्वार हैं, जो IICC के कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल अरीना के पास स्थित हैं. इसमें 8 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट लगाई गई हैं. सब-वे की दीवारों को शीशे से बनी कलाकृतियों से सजाया गया है, वहीं सुरक्षा के नजरिये से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.



यह भी पढ़ें:  Aditya-L1 Launch: आदित्य-एल1 की सफल लॉन्चिंग ऐतिहासिक, अरविंद केजरीवाल बोले- 'देश का पहला सौर मिशन...'