दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो डिपो में स्पेन के दो नागरिक कथित तौर पर अवैध रूप से अंदर घुसे. आरोप है कि दोनों ने मेट्रो कोच और दीवारों पर आपत्तिजनक चित्र बनाकर दीवारों को खराब कर दिया.
मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 जुलाई को उस दौरान सामने आई जब मेट्रो कर्मियों ने डिपो की दीवारों और मेट्रो कोच पर पेंट किए गए आपत्तिजनक चित्र देखे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा आरोप है कि दोनों आरोपी 23 और 24 जुलाई की दरमियानी रात को रस्सी की मदद से डिपो की 15 फुट ऊंची दीवार फांदकर प्रतिबंधित परिसर में चुपके से घुस गए और वहां 5 घंटे तक रुके रहे.
लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया शुरू
इस दौरान उन्होंने वहां खड़ी मेट्रो के कोच और डिपो की दीवारों पर स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक चित्र बना दिए. इसके बाद वे पहाड़गंज स्थित एक होटल में गए, जहां वे ठहरे हुए थे. पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान स्पेन के नागरिकों के रूप में हुई है, जो 25 जुलाई को स्पेन के लिए रवाना हो चुके हैं.
अब उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने सिम कार्ड लेने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. यह भी सामने आया कि घटना के समय डिपो में कई CCTV कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे.
BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के समय क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल नंबरों को ट्रैक किया, जिससे पता चला कि घटना के दौरान 2 भारतीय और 2 विदेशी नंबर सक्रिय थे. जांच में यह भी सामने आया कि घटना के बाद आरोपी गोल मार्केट भी गए थे.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि वे जारी जांच में पुलिस अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं. इस बीच, यमुना बैंक मेट्रो थाना में BNS (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.