Delhi Cabinet News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. इन सबके बीच यह जानकारी जरूर निकलकर सामने आने लगी है कि आखिर बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में क्या कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक के दौरान तीन से चार ऐसे मुद्दे निकल कर सामने आ रहे हैं जिन पर बीजेपी सरकार का नया मंत्रिमंडल मंज़ूरी दे सकता है. बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत के मुताबिक, दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान गरीब महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र के माध्यम से जो ₹2500 देने का वादा किया है उसे पर मुहर लग सकती है.

एसआईटी गठन पर फैसला संभव

वहीं बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के दौरान दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार की जांच और कार्रवाई करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी गठन का फैसला भी किया जा सकता है.

इसके साथ ही बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया के मुताबिक, दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान यमुना सफाई को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने और उस ओर आगे बढ़ाने को लेकर कैबिनेट फैसला ले सकती है.

पानी पर फोकस

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में 20 साल पहले चले सीलिंग ड्राइव के दौरान जिन दुकानों को सील किया गया था, उनको खुलवाने को लेकर भी चर्चा चल रही है. इसके साथ ही हर साल दिल्ली में गर्मी के मौसम में होने वाली पानी की किल्ल्त और गंदे पानी की समस्या से निपटने को लेकर भी प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे कि दिल्ली के लोगों को आने वाली गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से न जूझना पड़े.

यानी कुल मिलाकर सरकार के गठन से पहले ही सरकार का काम शुरू हो चुका है और यह तमाम वो काम है जिनका ऐलान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया था. बीजेपी को भी इस बात का पूरा  एहसास है कि उन्होंने संकल्प पत्र में जिन वादों का ज़िक्र किया था उस पर अगर जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो विपक्ष को बीजेपी सरकार पर हमला करने का एक मौका मिल जाएगा.

MCD में 17000 करोड़ का बजट प्रस्ताव पेश, कूड़े से मुक्ति पर जोर, गाजीपुर में लगेगा वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट