दिल्ली, देश की राजधानी में एक बार फिर गैंगरेप जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिविल लाइंस इलाके में 24 वर्षीय युवती के साथ पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ उससे रेप किया, बल्कि उसकी पिटाई की और धमकी भी दी कि घटना बताने पर गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. यह घटना रविवार (11 अगस्त) रात सिविल लाइंस इलाके में हुई.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता एक निजी फर्म में काम करती है और पंजाबी बाग में रहती है. उसने बताया कि उसकी महिला मित्र ने रविवार (11 अगस्त) को एक अन्य दोस्त के घर पर पार्टी के लिए बुलाया था. पार्टी में देर रात तक शराब पी जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान उसे नशीला पदार्थ मिलाकर शराब पिलाई गई, जिसके बाद वह अर्धचेतन अवस्था में चली गई. पीड़िता का कहना है कि इसी हालत में कई लोगों ने मिलकर उसका यौन शोषण किया.
आरोपियों ने दी थी धमकी- पीड़िता
युवती ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने घटना के बाद उसे धमकाया और कहा कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच करवाई है और घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जांच में पार्टी में मौजूद लोगों की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि मामले में कई पहलुओं से जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. यह घटना राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े करती है और समाज में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत को उजागर करती है.
फिलहाल पुलिस पीड़िता को सुरक्षा प्रदान कर रही है और घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है.