Corona infection slows down in Delhi: दिल्ली (Delhi) लगभग डेढ़ महीनों के बाद, कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले में ग्रीन जोन (Green Zone) में है. इसके सभी 11 जिलों में साप्ताहिक कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) पॉजिटिव रेट (TPR) 5 फीसद से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि समग्र साप्ताहिक टेस्ट पॉजिटिव रेट (Over All Weekly Test Positivity Rate) 2.2 फीसद है. बीते शुक्रवार तक साउथ दिल्ली (South Delhi) एकमात्र ऐसा जिला था, जो ऑरेंज जोन (Orange Zone), (TPR 5 फीसद से 10 फीसद) में था, जहां साप्ताहिक TPR 5.04 फीसद था. 


जबकि दिल्ली के बाकी सभी जिलों में टेस्ट पॉजिटिव रेट (TPR) 2 से 3 फीसद के बीच था, अब 6 से 12 फरवरी के बीच साउथ दिल्ली में भी टेस्ट पॉजिटिव रेट (TPR) 4.38 फीसद की औसत गिरावट के साथ ग्रीन जोन में आ गया है. वहीं फरवरी की शुरुआत में, सिर्फ एक जिला नार्थ ईस्ट (North East) 4.37 के साथ ग्रीन जोन में था.


पहले दिल्ली के 6 जिले थे रेड जोन (Red Zone) में, जबकि चार जिले थे ऑरेंज जोन (Orange Zone) में 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के गाइडलाइन के मुताबिक, दिल्ली के 6 जिलों में पहले साप्ताहिक पॉजिटिव रेट (Weekly Positive Rate) 10 फीसद से अधिक होने के कारण रेड जोन में था. वहीं चार जिले ऑरेंज जोन में थे. नार्थ ईस्ट जिला हालिया दिनों में एक मात्र ऐसा जिला है, जहां साप्ताहिक पॉजिटिव रेट एक फीसद से नीचे 0.59 फीसद है. 


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम लगेगी ठंड और छाएगा कोहरा, जानें- दिन में कैसा रहेगा मौसम


दिल्ली के पांच जिलों में साउथ ईस्ट (South East) में साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 1.94 फीसद, साउथ वेस्ट (South West) में 1.72 फीसद, सेंट्रल दिल्ली (Central Delhi) में 1.29 फीसद, नार्थ दिल्ली (North Delhi) में 1.17 फीसद और शाहदरा (Shahdara) में 1.38 फीसद है. साउथ दिल्ली में TPR 5 फीसद के करीब है, वेस्ट दिल्ली (West Delhi) में 3.66 फीसद, नार्थ वेस्ट में 3.26 फीसद, नई दिल्ली (New Delhi) में 2.77 फीसद औए ईस्ट दिल्ली (East Delhi) में 2.33 फीसद TPR है. 


दिल्ली में कोविड-19 के लिए इन जांचों पर आधारित है TPR
दिल्ली में समग्र साप्ताहिक पॉजिटिव रिपोर्ट 2.2 फीसद में से 19 फीसद लोगों का एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) और 81 फीसद लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया है. इन जिलों में सबसे अधिक साउथ वेस्ट दिल्ली में 97 फीसद टेस्ट RT-PCR पर आधारित था. उसके बाद नार्थ और वेस्ट दिल्ली में 84 फीसद, शाहदरा और साउथ दिल्ली में का 83 फीसद और साउथ ईस्ट में सबसे कम 65 फीसद कोविड टेस्ट RT-PCR पर आधारित थे. 


37 दिनों में पहली बार मौतें हुई 10 से कम 
राजधानी दिल्ली में 37 दिनों के बाद, संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 10 से नेचे दर्ज किया गया. बीते सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण से सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है. कल कोविड-19 के 586 नए मामले दर्ज किये गये, जो 28 दिसंबर 2021 के बाद से सबसे कम है, जबकि पिछले कई दिनों से कोविड-19 के मामले लगातार एक हजार से कम आरहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 2 फीसद से नीचे बनी हुई है. 


यह भी पढ़ें:


Fraud: 7 राज्य 14 महिलाओं से शादी... युवतियों को ऐसे जाल में फंसाता था शख्स, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार