Delhi Air Pollution News: दिल्ली एनसीआर में उत्तर-पश्चिम व उत्तर-पूर्व दिशाओं से चल रहीं ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट जारी है. सोमवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. तेज हवा चलने की वजह से दिल्ली में कंपकंपा देने वाली ठंड की शुरुआत हो गई है. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो दिल्ली वाले ठंड की वजह से आगामी कुछ दिनों में घर में दुबकने के लिए मजबूर होंगे. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि लोगों को अब ठंड से बचकर रहने की जरूरत है. 


दिल्ली वाले गलन वाली ठंड के लिए रहें तैयार


भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री कम है. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. 11 दिसंबर को दिन के समय अधिकतम तापमान की बात करें तो 24.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान था. वहीं, 11 दिसंबर की बात करें तो पिछले 12 साल में सुबह के समय का सबसे कम तापमान रहा. 



एनसीआर में ठंड से लोग परेशान


आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में रात के साथ दिन में भी पारा लुढ़केगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 20 दिसंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर में दिन के समय कंपकंपी महसूस हो सकती है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 17 दिसंबर तक दिल्ली और आसपास के शहरों का अधिकतम तापमान गिरकर 22 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मंगलवार को सुबह के समय दिल्ली में कोहरा भी देखा गया. आने वाले कुछ दिनों के दौरान कोहरे का असर और बढ़ने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो नोएडा में सुबह का तापमान सबसे कम यानी 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


राजधानी में फिर बढ़ा प्रदूषण


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को 29 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इनमें नेहरू नगर में सर्वाधिक एक्यूआई दर्ज किया, यहां वायु सूचकांक 383 रहा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है. मंगलवार को भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में है. आनंद विहार में प्रदूषण 553, अशोक विहान में 495, बवाना में 422, भलस्वा में 436, डीआईटी रोहिणी में 611, मयूर विहार में 471, मुंडका में 479, नरेला में 490, पश्चिम विहार में 458, नेहरू नगर इलाके में 502 एक्यूआई दर्ज किया गया. 


Delhi University News: भगत सिंह कॉलेज प्रशासन का 100 छात्रों को प्रवेश पत्र देने से इनकार, प्रिंसिपल ने बताई ये वजह