Delhi Winter News: दिल्ली एनसीआर में भीषण ठंड ने न केवल कंपकपी बढ़ा दी है, बल्कि लोगों को घर में दुबकने के लिए भी मजबूर किया है. तापमान भी गिरकर पांच के नीचे पहुंच गया है. इसका सीधा असर यह हुआ कि ठंड से परेशान लोग अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर हुए हैं. इतना ही नहीं, शहरों में फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा लोग अब रैन बसेरों में शरण लेने लगे हैं. रैन बसेरों में लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है. 

तापमान में तेजी से गिरावट, गलनभरी हवा और कंपकंपी की वजह से शनिवार को सुबह के समय दिल्ली में लोग सड़कों किनारे खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे नजर आये. दिल्ली के रैन बसेरों में शरण लेने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. 

 

ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को सुबह का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 21 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहेगा. इस बीच ठंड हवा चलने की वजह से लोगों की परेशानी में इजाफा हो सकता है. 

कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए अलावा का सहारा

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से छह और अधिकतम तापमान 22 से 24 के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली में सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.4 ​डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था. दिल्ली का एवरेज AQI आज सुबह 285 यानी बेहद खराब दर्ज किया गया. पॉल्यूशन के लिहाज से लोगों को अब भी बचकर रहने की जरूरत है. ठंड के असर अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब दिल्ली में हर साल की तरह इस बार भी लोग रात और सुबह के समय अलाव के पास बैठकर खुद को गर्म करने नजर आने लगे हैं. जबकि दिल्ली में अलावा जलाने पर प्रतिबंध है.