Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. यहां अगले छह से सात दिनों में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस दौरान बारिश की भी संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 24 से 90 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज शनिवार (8 मार्च) को आसमान साफ रहेगा. हालांकि सुबह के समय धुंध रह सकती है. वहीं आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 12 डिग्री तक रह सकता है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 9 से 13 मार्च तक अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 से 19 डिग्री तक रह सकता है. इस दौरान आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं.
दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ेगा तापमानस्काईमेट के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में तापमान तेजी से बढ़ेगा. इससे गर्मी लोगों को परेशान करेगी. दोपहर के समय बाहर रहना मुश्किल होगा. वहीं 9 मार्च को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत की पहाड़ियों के पास पहुंचेगा. इससे पहले 8 मार्च को पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके चलते दिल्ली में हवा की दिशा बदलेगी.
दिल्ली में AQI 'खराब'केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह छह बजे वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 219 था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
बता दें कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर से ग्रैप को खत्म किया गया था, लेकिन प्रदूषण बढ़ते ही एक बार फिर GRAP-1 लागू कर दिया या हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अगले पांच से छह दिन प्रदूषण के सामान्य रहने की संभावना थी, लेकिन हवाओं के थमते ही प्रदूषण बढ़ गया है.