Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सात मार्च का दिन न्यूनतम तापमान (Delhi Temperature) के लिहाज से इस महीने में अब तक का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से बहुत कम था. इस बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार से दिल्ली (Delhi) में तापमान में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. 
 
भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ रहने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है. 


सामान्य से पांच डिग्री कम रहा तापमान


दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को महीने का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस कम था. सात फरवरी को दिन के समय बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 26.4 ​ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम था. आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 75 प्रतिशत रही. पिछले 12 साल में दिल्ली में मार्च के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान 10 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाता रहा है.


प्रदूषण में बढ़ोतरी के संकेत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 179 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Delhi Murder Cases: जिम ट्रेनर का पिता निकला अपने बेटे का हत्यारा, पूछताछ में बताया- 'नहीं है कोई पछतावा, मुझे...'