Delhi Weather Today: दिल्ली में अब ठंड का असर खत्म हो रहा है और तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की फुहारें पड़ने की संभावना व्यक्त की है. बुधवार (26 फरवरी) को राजधानी का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को पालम ऑब्जर्वेटरी में रात का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सुबह 8.30 बजे आद्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा. दिल्ली में आज बादल घिरा रहेगा और इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी जिसका असर दिल्ली में भी होगा.

11 फरवरी रहा मौसम का सबसे गर्म दिन

मंगलवार यानी 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि 11 फरवरी को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि इस महीने का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा.  मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.8 डिग्री कम था. 

वायु गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब कैटिगरी में बना हुई है जो कि 221 रहा. यह डेटा सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किया है. बता दें कि 201 से 300 के बीच वायु गुणवत्ता खराब दर्ज की जाती है. 200 से नीचे मध्यम और 100 से नीचे संतोषजनक रहता है. शून्य से 50 को अच्छा माना जाता है.

मार्च में बढ़ेगा और तापमान

दिल्ली में 27 और 28 फरवरी को भी बादल घिरे रहेंगे. जबकि 1 मार्च को आंशिक रूप से बादल घिरेंगे. 2 मार्च से फिर खिली हुई धूप निकलेगी. जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी. 8 मार्च के बाद अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा जबकि मध्य मार्च तक आते-आते गर्मी अपनी रफ्तार पकड़ लेगी. ठंड का असर बिल्कुल समाप्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'क्या बाबा साहब से PM मोदी...?', AAP का आरोप- अब सचिवालय से हटी बीआर आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर