Delhi Weather Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है. दिल्ली में मंगलवार (11 मार्च) इस वर्ष का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 से 15 मार्च के दौरान दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. 

इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि शहर में आर्द्रता का स्तर 87 से 35 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने बुधवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 17 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

14 मार्च के बाद तापमान में कमी के संकेत 

दिल्ली  में 13 से 15 मार्च तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. बारिश होने से अधिकतम और न्यनूतम तापमान में भी कुछ दिनों के लिए कमी आने की संभावना है. 17 मार्च तक दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. 

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर हुआ खराब 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 पर रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली में अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदूषण में भी बढ़ोतरी का अनुमान है. सीपीसीबी के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर' माना जाता है. बढ़ते तापमान और वायु गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव के साथ, दिल्लीवासियों को गर्मियों की शुरुआत के साथ आने वाले दिनों में अधिक गर्मी का अनुभव हो सकता है.

यह भी पढ़ें: '500 रुपये में सिलेंडर BJP का जुमला', देवेंद्र यादव ने महिला समृद्धि योजना को लेकर साधा निशान