Delhi Weather Update: दिल्ली का आज का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 4.7 डिग्री अधिक था. कल भी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने पूर्वाअनुमान लगाया है कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


जल्द मिल सकती है राहत
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी सी राहत जरूर मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार परसों से हल्के बादल छाए रहेंगे. यह सिलसिला आने वाले तीन-चार दिन तक रह सकता है, अगर तापमान की बात करें तो तापमान में थोड़ी सी गिरावट भी देखने को मिल सकती है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


सफदरगंज में इतना रहा पारा
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिम से आने वाली आंधी इस हफ्ते के आखिर तक लोगों को गर्मी से राहत दे सकती है. हालांकि दिल्ली के कुछ इलाकों में अभी भी लू दर्ज की गई है. दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


पिछले साल आईएमडी  की भविष्यवाणी में कहा गया था कि मानसून अपनी समान्य तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले दिल्ली में प्रवेश करेगा. लेकिन पिछले साल मानसून  13 जुलाई को ही दिल्ली पहुंचा था, यह बीते 19 साल में सबसे अधिक देर से पहुंचने वाला मानसून था


ये भी पढ़ें


Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में 11 जून को खत्म होगी Heat Wave, बारिश के भी आसार


Delhi Weather Update: दिल्ली में चार दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट