दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी राहत की खबर लेकर आई है. पूरे हफ्ते तक यानी 30 अगस्त तक यहां बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हल्की से मध्यम बारिश के बीच बादल, गरज-चमक और बौछारें मौसम को और भी सुहाना बना देंगी.
आज रुक-रुक कर होगी बारिश
दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त को राजधानी में पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.
तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, सुबह 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 111 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है.
पूरे हफ्ते तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में इस पूरे हफ्ते मानसून सक्रिय रहेगा.
- 27 और 28 अगस्त: अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम 23-24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हल्की बारिश और बादल बने रहेंगे.
- 29 और 30 अगस्त: तापमान 32-34 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम लगभग ऐसा ही रहेगा, बौछारें पड़ सकती हैं.
- 31 अगस्त: गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है.
दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत
गर्मी और उमस से परेशान दिल्लीवासियों को आखिरकार राहत मिल गई है. लगातार हो रही बारिश और तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना हो गया है. लोग गर्म चाय और पकौड़ों के साथ मानसून का मज़ा ले रहे हैं.
हालांकि, बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार अगस्त के आखिरी हफ्ते तक मानसून सक्रिय रहेगा. हल्की-फुल्की बारिश और ठंडी हवाओं से दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा बने रहने की संभावना है.