Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, घरों से निकलने से कतरा रहे लोग, जानें- आज का मौसम अपडेट
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के रिज में सबसे अधिक तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 और 24 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.

Delhi Weather News Today: दिल्ली की गर्मी अब लोगों को परेशान करने लगी है. दोपहर 11 बजे के बाद से ही लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज करने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार का दिन अप्रैल महीने में पिछले छह साल में सबसे गर्म दिन साबित हुआ.
आईएमडी के अनुसार सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 3.5 डिग्री अधिक है. पिछली बार न्यूनतम तापमान ने इस स्तर को 2022 में छुआ था, लेकिन यह 2019 के बाद से सबसे अधिक है. ऐसा इसलिए कि अप्रैल का अब तक का सबसे कम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान औसत से 3.6 डिग्री ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार (21 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आया नगर में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस, रिज में 41.9 डिग्री सेल्सियस, पालम में 41.1 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन भर आर्द्रता का स्तर 59 प्रतिशत और 15 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा, जिससे बेचैनी और बढ़ गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार (22 अप्रैल) को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. 27 अप्रैल तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान गर्मी में कमी के आसार नहीं हैं.
दिल्ली में एक्यूआई 205
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को शहर की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 205 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















