Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बदलते मौसम के बीच गर्मी तेजी से दस्तक दे रही है. दिन के समय लगातार बढ़ते तापमान के कारण लोगों को अभी से ही पसीना आना शुरू हो गया है, लेकिन आज सुबह यानी बुधवार को अचानक मौसम (Delhi Weather Forecast) ने अपना मिजाज बदला दिया है. सुबह से ही हर तरफ धुंध दिखाई दी और आसमान में बादल छाए हुए हैं. खबर लिखने तक यानी सुबह साढ़े 8 बजे तक सूर्य देवता का दर्शन तक नहीं हुआ है. साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं.
धुंध और आसमान में छाए बादल का ये नजारा द्वारका इलाके का है जहां आप देख सकते हैं कि किस कदर हवा के साथ ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है. देर रात इस इलाके में हल्की-फुल्की रिमझिम बारिश भी हुई है. धुंध की वजह से रोजाना व्यायाम करने और अपने काम पर जाने वाले लोगों पर जरा भी असर नहीं दिखा. सभी लोग बखूबी रोजाना की तरह आज भी व्यायाम करने के लिए, बच्चे स्कूल जाने के लिए तो वहीं ऑफिस जाने वाले लोग भी सड़क पर गाड़ियों का इंतजार करते दिखे.
आज कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. 23 फरवरी यानी कल आमतौर पर आसमान साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद 5-6 दिन तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है और फरवरी की शुरुआत से ही दिन में तेज धूप निकल रही है. इस वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है. फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने लगी है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. आज न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है. 25 फरवरी के बाद तापमान एकबार फिर से तेजी से बढ़ेगा.