Delhi Weather Update: दिल्ली में इस सर्दी के सीजन में शुक्रवार की सुबह सबसे ठंड रही और न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आई‍एमडी के मुताबिक शुक्रवार सुबह दिल्ली के आसमान में कोहरे की हल्की परत छाई रही, जिससे दृश्यता घटकर 500 मीटर तक रह गई. मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग (Safdarjung) वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.

यह दिल्ली में इस साल ठंड में दर्ज अब तक का सबसे कम तापमान है. आईएमडी के अनुसार पालम हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे सबसे कम दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. वहीं सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई. मौसम विभाग ने बताया कि बहुत घना कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है. घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा होने पर 501 से 1,000 के बीच दर्ज का जाती है. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.

गुरुवार को भी 19.5 डिग्री दर्ज हुआ था अधिकतम तापमानइससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी काफी कम रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिज इलाके में दर्ज हुआ था, जबकि अधिकतम तापमान 19.5 रहा था. पालम में अधिकतम तापमान 17.4, आयानगर में 19.3, जाफरपुर में 17.2 और मुंगेशपुर में तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी और कोहरे से अभी राहत नहीं मिलेगी. 28 दिसंबर तक अभी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक रहने की संभावना है. सुबह के समय कोहरा भी परेशान करेगा.

ये भी पढ़ें- Delhi News: बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली में 15 दिन तक स्कूलों में छुट्टी, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जारी किया आदेश