Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और आसपास के शहरों में आने वाले दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. ऐसा होने पर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है. इससे तापमान में कमी के साथ मौसम लोगों को ठंड फील कराने वाला साबित होगा.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार (23 फरवरी) को दिल्ली में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन के समय अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 27 फरवरी से 1 मार्च तक दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा. जबकि अधिकतम तापमान में कमी आने के संकेत हैं. 25 से 1 मार्च के बीच न्यूनतम तापमान 11 से 16 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 26 से 29 के बीच रहने का पूर्वानुमान है. 

 तापमान औसत से ज्यादा 

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि दिन में राष्ट्रीय राजधानी में आसमान काफी हद तक साफ रहा तथा न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 44 प्रतिशत के बीच रहा.

दिल्ली में एक्यूआई 143 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.

Delhi Assembly: दिल्ली में नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र होगा हंगामेदार, इन मुद्दों पर एक दिखेगी पक्ष-विपक्ष में तकरार