Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम लगातार जारी है. 20 फरवरी को हल्की बारिश के बाद तापमान में कमी आई थी, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है. इस माह के अंत यानी 27 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. 

आईएमडी के मुताबिक 22 फरवरी को धूप निकलते ही लोगों को गर्मी फील होगा. अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं.दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापामन 11 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है. गर्मी में बढ़ोतरी की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार 23 फरवरी 2025 को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. 24 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. 27 फरवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान 28 से 29 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री तक रह सकता है. 

दिल्ली में 24 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अगला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 24 या 25 फरवरी को आने का पूर्वानुमान है. निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार दिल्ली में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, लेकिन इसका असर दिल्ली में होता नहीं दिख रहा. 

दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहा. न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य एक डिग्री ज्यारा है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत रहा.

दिल्ली में AQI 132 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

CM रेखा गुप्ता ने आज बुलाई अहम बैठक, बजट की तैयारी, 2500 रुपये वाली योजना पर होगी चर्चा