Delhi Weather Today: दिल्ली में गुरुवार (20 फरवरी) को कई इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आई है. वायु प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से मौसम में बदलाव का अनुमान है. तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. 

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार शुक्रवार की सुबह हल्की धुंध दिखाई दी. दिन के समय आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है. 

दिल्ली में 22 और 23 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है. 24 से 26 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री तक रह सकता है.

न्यूनतम तापमान औसत से 3 डिग्री ज्यादा 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.9 डिग्री अधिक है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.2 डिग्री अधिक है. यह इस साल की यह सबसे गर्म सुबह रही. 

आया नगर में सबसे ज्यादा बारिश

दिल्ली में बुधवार देर रात से गुरुवार की सुबह तक दिल्ली (सफदरजंग) में 0.9 एमएम, पालम में 1 एमएम, लोदी रोड में 1 एमएम, रिज में 0.2 एमएम, आया नगर में 1.4 एमएम, राजघाट में 0.6 एमएम, पूसा में 0.5 एमएम, मयूर विहार में 0.5 एमएम और नोएडा में 1 एमएम बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में औसत 0.9 मिमी बारिश हुई. 

प्रदूषण से राहत 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 158 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Delhi Cabinet Meeting Highlights: CM रेखा गुप्ता का ऐलान- दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, विभागों का भी हुआ बंटवारा