Delhi Weather Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में एक बार फिर मौसम में बदलाव के संकेत हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (19 फरवरी) को बादल छाए रहने की संभावना है. दिन के समय आंधी और बारिश का अनुमान है. बुधवार को भी अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को भी बादल छाने और दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है. बारिश होने पर न्यूनतम तापमन में भी आंशिक तौर पर कमी आने के संकेत हैं. हालांकि, 24 फरवरी तक तापमान में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव की संभावना कम है.
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही कहा है कि घर से निकलने से पहले अपने बैग में बारिश से बचने के लिए छाता, रेनकोट व अन्य सामान जरूर रख लें. ताकि बारिश होने की स्थिति में परेशानी न हो.
गर्मी से राहत की न करें उम्मीद
दिल्ली में मंगलवार को इस मौसम का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार इससे पहले चार फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मंगलवार को नगर में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है.
दिल्ली में एक्यूआई 209
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 209 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
यह भी पढ़ें: शपथ से पहले दिल्ली में CM की रेस में अब बचे सिर्फ तीन नाम? पहले नंबर पर BJP की महिला विधायक