Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 18 मार्च तक गर्म हवाएं चलेंगी. तब तक गर्मी का असर कम रहने की संभावना है. फिलहाल, वायु प्रदूषण लगातार दूसरे दिन भी संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया जो दिल्ली वालों के लिए राहत देने वाली है. 

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.9 दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा है. सापेक्षिक आद्रता का स्तर 66 रहा. 

अब दिल्ली वालों को सताएगी गर्मी

आईएमडी के मुताबिक 17 और 18 मार्च को दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. हवा की वजह से तापमान भी कम रहने का अनुमान है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्ली का मौसम 19 मार्च से साफ रहेगा. उसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. 22 मार्च तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. 

 लगातार दूसरे दिन एक्यूआई 100 के नीचे 

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में रही और एक्यूआई 99 दर्ज किया गया. 

दिल्ली में शनिवार को पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच की अवधि के किसी भी दिन की तुलना में सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गई, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 85 रहा. यह 2025 का पहला ऐसा दिन भी था, जब वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Delhi: इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता?