Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर के मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार की सुबह दिल्ली सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्की बूंदाबादी हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन के समय बादल छाए रहेंगे. रुक-रुककर कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है, जबकि अधिकतम तापमान सोमवार की तुलना में तीन डिग्री कम यानी 21 डिग्री रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कमी के आसार हैं. मौसम में उतर-चढ़ाव के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर में रहने वालों को संभलकर रहने की जरूरत है. 8 फरवरी तक पारा 9 डिग्री तक गिर सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. उसके बाद गर्मी में बढ़ोतरी की संभावना है. औसत से 2 डिग्री ज्यादा रहा तापमान
सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 2.1 डिग्री ज्यादा रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 1.8 डिग्री ज्यादा है. सापेक्षिक आद्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा. दिल्ली में 3 जनवरी को दिनभर दिल्ली में बादलों की आवाजाही लगी रही, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कहीं भी बारिश नहीं हुई. सोमवार को पालम दिल्ली का सबसे सर्द इलाका रहा. इस इलाके में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री और न्यूनतम 8.6 डिग्री दर्ज किया गया.
CAQM ने ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटाए इस बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण में कमी के संकेत हैं. यही वजह है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप समिति ने सोमवार को दिल्ली और एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-3) के नौ सूत्री प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने फिलहाल वायु प्रदूषण में कमी बने रहने के संकेत दिए हैं.
यह भी पढ़ें: BJP ने लगाया कापसहेड़ा में जल माफिया के आतंक का आरोप, संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल को घेरा