Delhi Weather Today: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, तापमान को लेकर IMD ने जारी किया ये अलर्ट
Today Weather in Delhi: आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

Delhi Weather Update: पिछले कुछ दिनों तरह आज का मौसम भी दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में सुहाना रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद बहुत कम है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
आज के मौसम को लेकर आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. दिन में हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप देखा जा सकता है.
इन इलाकों में हो सकती है ओलावृष्टि
3 और 4 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज, चमक और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. पंजाब, राजस्थान और वेस्ट यूपी की बात करें तो चार अप्रैल तक इन राज्यों में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. दूसरी तरफ वेदर का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक 3 अप्रैल को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है. दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है. साथ ही बारिश के भी आसार बन सकते है. इसके बावजूद, मौसम में बदलाव दिखेगा और माहौल में गरमी आती जाएगी. आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के निजी स्कूलों में इन छात्रों के लिए 12वीं तक की पढ़ाई होगी मुफ्त? विधानसभा समिति ने दिया प्रस्ताव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















