दिल्ली में शुक्रवार (16 मई) को शाम पांच बजे के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर कहा कि खराब मौसम की वजह से उड़ान संचालन पर असर पड़ सकता है। एक्स पर किए पोस्ट ने कहा गया कि यात्री देरी से बचने के लिए एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित अन्य विकल्प देख सकते हैं. यात्रियों से अपील की गई कि फ्लाइट की अपडेट जानने के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

17 मई को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

शुक्रवार की सुबह नौ बजे दिल्ली का AQI 297 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.3 डिग्री ज्यादा रहा. दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम के मिजाज पर लोगों ने किया रिएक्ट

दिल्ली के मौसम में आए अचानक बदलाव पर लोगों ने रिएक्ट किया. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "बहुत ही मस्त मौसम हो रहा है बाहर, इंजॉय." एक शख्स ने कहा, "बारिश के कारण AQI में सुधार होगा. आशा करें कि ऐसा हो क्योंकि आज का दिन खतरनाक था." वहीं एक और शख्स ने लिखा, "चलो अब गर्मी से राहत मिलेगी."

मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट

मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ, झारखंड और मध्य प्रदेश में गरज के साथ 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इसके अलावा बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में गरज के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. IMD के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान में 16-22 मई के दौरान, यूपी और जम्मू-कश्मीर में 16 और 17 मई, उत्तरी मध्य प्रदेश में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है.