Delhi Weather Update: दिल्ली में चिलचिलाती धूप और उमस ने बढ़ाई परेशानी, जानें- कल कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Report: भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दिल्ली के तापमान के आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक रविवार का दिन शनिवार की अपेक्षा अधिक 2 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहा.

Delhi News: दिल्ली में इस समय लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. लोगों को दिल्ली में गर्मी कम होने का इंतजार है. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप होने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार के तापमान के आंकड़े जारी किए हैं. साथ ही अगले दिन सोमवार के मौसम के हाल पर भी अपनी संभावना व्यक्त की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. आईएमडी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 25 और 74 प्रतिशत के बीच रहा है. विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है. दिल्ली के इस तापमान से दिल्ली का मौसम उमस भरा हो गया है.
कैसा रहेगा सोमवार का तापमान
विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और अलग-अलग स्थानों पर लू चल सकती है. विभाग की ओर से यह भी अनुमान जताया गया है कि दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. अगर मौसम विभाग का अनुमान सही बैठता है तो सोमवार को भी दिल्लीवासियों को भयंकर गर्मी झेलनी पड़ सकती है.
वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अगर आंकड़ों की ओर ध्यान दिया जाए, तो रविवार के तापमान में शनिवार की अपेक्षा 2 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तापमान की बढ़ोतरी हुई. अब दिल्ली के लोग चाहेंगे कि आने वाले समय में उन्हें इस गर्मी से राहत मिले और इस तापमान में कुछ गिरावट आए.
ये भी पढ़ें: Delhi News: केंद्र पर हमलावर CM केजरीवाल, बोले- 'तानाशाह सरकार छीन रही अधिकार... हर घर पहुंचाएंगे बात'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















