Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में लू के बीच थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली और नोएडा में गुरुवार (10 अप्रैल) को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.

Continues below advertisement

मौसम विभाग ने शाम के करीब छह बजे बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर में दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, पंजाबी बाग, सीलमपुर, शहादरा, लाल किला, प्रीत विहार, हिंडन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम और छपरौला के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.

दिल्ली में गर्मी का आलम यह था कि गुरुवार (10 अप्रैल) को शाम 5:30 बजे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Continues below advertisement

न्यूनतम तापमान ने बढ़ाई चिंता

वहीं न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग छह डिग्री अधिक और इस मौसम का अब तक का उच्चतम तापमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा, ''दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात में गर्म और बहुत गर्म दोनों तरह की स्थिति दर्ज की गई.'' गर्म रात तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहता है, और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है. 

'बहुत गर्म रात' तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक था. बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

साल 2024 और 2023 में अप्रैल में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस को नहीं छूआ था. वहीं 2022 में अप्रैल में उच्चतम न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 

किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट?

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पंजाब और हरियाणा में भी ओलावृष्टि, तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की चेतावनी दी है. बिहार और झारखंड में भी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने कहा कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कुछ भागों में अगले 2-3 दिन दोपहर बाद बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ, आंधी-बारिश की संभावना है.