Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में तेज आंधी के बाद बारिश से मौसम बदल गया है. देर शाम आठ बजे तेज बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे. हालांकि इस बारिश ने जहां गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई वहीं दूसरी तरफ दिल्लीवासियों के लिए दिक्कतें भी पैदा कर दी हैं. जहां धूल से लोग परेशान हैं वहीं बारिश के चलते मेट्रो सर्विस पर असर पड़ा है साथ ही सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. इस तेज आंधी और बरसात ने लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है.

मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में तेज आंधी के कारण छज्जा गिर गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा दो पहिया वाहन मलबे के नीचे दबे हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं नोएडा में तेज आंधी के चलते सड़क पर लगी होल्डिंग बोर्ड गिर गए तो कहीं सैकड़ों पेड़ टूट गए. आंधी की वजह से शहर की रफ्तार धीमी हो गई है.

 

 

रेड अलर्ट जारीमौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 60 किमी से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली और इसके थोड़ी ही देर बाद तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का भी सिलसिला शुरू हो गया. कड़कड़ाती बिजली के साथ ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए शाम 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक रेड अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने किया था आंधी-बारिश का अलर्टभारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया था. उसके बाद बुधवार (21 मई) को देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा आईएमडी ने तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

दिल्ली के अलावा एनसीआर में शामिल नोएडा और गाजियाबाद में भी अगले दो दिन आंधी और बारिश के आसार हैं. यानी अगले दो दिन तक दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 22 और 23 मई को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री तक रह सकता है.